HAJIPUR - बिहार के हाजीपुर में प्रेम प्रसंग और धोखे का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शृंगार के सामान देते देते लड़की को दुकानदार ने दिल दे दिया। आठ साल तक उनका संबंध बना रहा। इस दौरान दोनों ने कोर्ट मैरेज किया। जिसके बाद प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसे आसाम भेज दिया और यहां दूसरी लड़की की तलाश में जुट गया। जब प्रेमिका को इस धोखे की भनक लगी, वह वापस लौट आई और एसपी कार्यालय में अपने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।
यह दिलचस्प कहानी है कॉस्मेटिक शृंगार दुकानदार धीरज कुमार और ग्राहक सोनी पासवान की। 8 वर्ष पूर्व सोनी धीरज के पास शृंगार दुकान में जाकर सजने संवरने की समान खरीदने जाती थी। धीरज और सोनी की पहली मुलाकात इसी दुकान पर हुआ था।
इसी दौरान सोनी अपने पूरे परिवार के साथ असाम से अपने घर से हाजीपुर चौधरी बाजार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस शादी समारोह में धीरज कुमार भी शामिल हुआ था। इस समय दोनों के बीच बातचीत हुई एक दूसरे का नंबर लिया गया
चूंकि सोनी का परिवार लंबे समय से इनका पूरा परिवार असम में ही रहता था। शादी के बाद सोनी परिवार के साथ वापस लौट गई। लेकिन धीरज और सोने के बीच फोन से बातचीत चला रहा और प्रेम संबंध गहराता गया।
सोनी धीरज के प्यार में इतनी दीवानी हो गई थी कि वह अपने असम में रह रहे फैमिली को छोड़कर अपने पुराने घर हाजीपुर आकर रहने लगी और धीरज से अक्सर मुलाकात करने लगी। धीरे-धीरे यहबात सोनी पासवान के परिवार के चाचा और कई लोगों को पता चला कि सोनी पासवान धीरज से चोरी चुपके मुलाकात करता है और दोनों के बीच प्रेम संबंध है।
सोनी पासवान के चाचा धीरज सोनी ने उसकेपिता सुदामा पासवान को बताया। फिर सोनी के पिता धीरज से संपर्क किया तो पता चला कि धीरज कुमार परोस के मोहल्ले के ही रहने वाले शिव नारायण गोस्वामी का पुत्र है जो लंबे समय से कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है।
रिश्ता खत्म करने के लिए कहा
लड़का दूसरे कास्ट का है जिसको लेकर सोनी के परिवार वालों ने इस रिश्ते को खत्म करने के लिए दबाव बनाया और प्रेम प्रसंग समाप्त करने की बात कहा लेकिन सोनी धीरज से शादी करने के जिद पर अड़ गई।
इधर सोनी पासवान के प्यार में दीवाना हो चुका धीरज भी उसे अपनाने के लिए तैयार हो गया , लेकिन धीरज के परिवार वाले तैयार नहीं थे। इसके बावजूद भी, धीरज शादी करने के लिए लड़की के परिवार वालों को भरोसा दिलाया। जिसके बाद लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन धीरज लड़की से शादी नहीं कर रहा था।
लेकिन लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी शादी के बंधन में नहीं बन रहा था जिसको लेकर सोनी पासवान और उनके परिवार वालों पर धीरज के ऊपर शक होने लगा। जिसको लेकर धीरज के ऊपर लड़की के परिवार वालों ने दबाव बनाया और शादी करने को कहा तो, लड़के के परिवार वाले शादी करने से इनकार कर गए।
मई में किया दोनों ने किया कोर्ट मैरेज
लेकिन धीरज तैयार हुआ और पहले हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में शादी रचाया और फिर मई महीने 2024 में ही हाजीपुर कोर्ट में कानून रूप से शादी कर लिया सोनी और धीरज ने शादी के 5 महीने बीत गए लेकिन अब तक धीरज सोनी को अपने घर नहीं ले गया और कभी सोनी को सोनी के ही बहन के घर रखता तो कभी नाते रिश्तेदार में और यह कहता कि हम बहुत जल्द ही अपने मम्मी पापा को मना लेंगे और सोनी को विदा कर अपने घर ले जाएंगे , लेकिन ऐसा कुछ 5 महीने के अंदर में नहीं हुआ ,
सोनी पासवान और लड़की के माता-पिता धीरज के ऊपर प्रेशर बनाने लगा तो फिर धीरज ने एक साजिश रचा। अपने ही कानूनी रूप से पत्नी माने हुए सोनी को फिर अपने माता-पिता के पास आसाम भेज दिया और उसे अपने जीवन से साइड करने की प्लानिंग करने लगा।
साथ ही धीरज नई सजनी की तलाश करने लगा और अपने पिता के कहने पर धीरज दूसरी लड़की को पसंद कर लिया और शादी के लिए तैयार हो गया और बातें फाइनल कर लिए।
इसका पता सोनी के परिवार को लगा तो सोनी पासवान असम से लौट बिहार आई और पूरे मामले को मीडिया से बताया है और जिले के एसपी से मुलाकात कर पूरी बात बताया है और न्याय का भरोसा किया है जिले के एसपी से स्थानीय महिला थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए धीरज के खिलाफ आवेदन भी लिखकर दिया गया है ,
अपनाने के लिए कर दी लाखों की डिमांड
सोनी पासवान के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, लेकिन धीरज के परिवार ने सोनी के परिवार वालों के लिए एक शर्त रख दिया है। धीरज के परिवार वालों ने कहा है कि 5 लाख रुपया नगद दहेज, गाड़ी और सभी सामान दिया जाएगा तो शादी की जाएगी नहीं तो दूसरे कास्ट में शादी नहीं करेंगे।
अब देखना यह होगा कि एक लड़की 8 साल तक किसी लड़के के पीछे दीवानी रही शारीरिक संबंध में रही और उसके साथ धोखा और फिर परिवार पर पैसे के डिमांड और दूसरे जगह शादी करने को तैयार लड़का, इन सब बिंदु पर कैसे पुलिस लड़की को इंसाफ दिलाता है।