BIHAR NEWS - ट्रेन से कटकर स्वास्थ्य प्रशिक्षक की हुई मौत, ड्यूटी से लौटने के दौरान ट्रेन से नीचे गिरने के कारण हुआ हादसा

BIHAR NEWS - ड्यूटी से लौटने के दौरान स्वास्थ्य विभाग में काम करनेवाले प्रशिक्षक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया गया कि स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए।

 BIHAR NEWS - ट्रेन से कटकर स्वास्थ्य प्रशिक्षक की हुई मौत,
ट्रेन से कटकर स्वास्थ्यकर्मी की मौत- फोटो : AMAN SINHA

PATNA - नवादा में जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के कियूल-गया रेलखंड पर स्थित पैमार स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान गया जिला के बथानी निवासी स्व. बृजनंदन प्रसाद का 57 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार गौतम के रूप में की गई। 

बताया जाता है कि मृतक अरविंद कुमार गौतम हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हिसुआ में रहकर ही ड्यूटी करते थे। हाल के दिनों में उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। जिसके कारण वे घर चले गए थे। गया से ट्रेन पर सवार होकर ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी ट्रेन से अचानक नीचे गिर गए जिससे ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर स्वास्थ्य कर्मी की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमा में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शुभचिंतक उन्हें देखने सदर अस्पताल पहुंचने लगे। 

Nsmch
NIHER

अस्पताल कर्मी की मौत के बाद सभी अस्पताल कर्मी में शोक की लहर दौड़ गई है। जहां मृतक की शव को थाना प्रभारी अनिल कुमार के द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार के द्वारा बताया गया है की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

फिलहाल मृतक की शव को पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद परिवार के हवाले शव को सौंप दिया जाएगा। 

इधर नवादा के सिविल सर्जन कार्यालय के पास सिविल सर्जन नीता अग्रवाल के देखरेख शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां मृतक के लिए 2 मिनट का मान रखा गया

REPORT - AMAN SINHA