LATEST NEWS

Patna Highcourt: RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के आजीवन कारावास की सजा पर हुई अपील को लेकर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या हुआ

Patna Highcourt: आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव सहित पांच आरोपियों के आजीवन कारावास के सजा की अपील को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की गयी. इस दौरान....

Patna Highcourt: RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के आजीवन कारावास की सजा पर हुई अपील को लेकर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या हुआ
अपील पर सुनवाई- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna : पटना हाईकोर्ट में पोक्सो मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजद के पूर्व  विधायक राजवल्लभ यादव के साथ इस कांड के पांच अन्य दोषियों की अपील पर पटना हाई कोर्ट में विस्तृत सुनवाई प्रारम्भ हुआ। जस्टिस मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने राजवल्लभ यादव समेत सुलेखा देवी, राधा देवी, संदीप सुमन , टूसी देवी और छोटी देवी की अपीलों पर  सुनवाई की। 

हालाँकि सुनवाई अधूरी रही। इस मामलें में राजवल्लभ यादव , सुलेखा देवी एवं राधा देवी को आजीवन कारावास की सजा, जबकि शेष तीन अपीलार्थी को 10 वर्षों की सजा निचली अदालत से  मिली है । 

आजीवन कारावास के सजायाफ़्ता अपीलार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह एवं अजय कुमार ठाकुर बहस कर रहे हैं ।10 साल की सजा पाए टूसी देवी की ओर से अधिवक्ता आरुणी सिंह बहस कर रहे हैं।  कोर्ट में इन अपीलों पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

Editor's Picks