Bihar Crime: खगड़िया जिले के बहादुरपूर थाना क्षेत्र में गौड़ाचक के निवासी पंकज कुमार, जिनके पिता का नाम कारे चौधरी है, अपने मित्र छोटू कुमार, जिनके पिता का नाम राजगीर यादव है, के पास 600 रुपये की मांग करने गए थे।पैसा मांगने का विवाद बढ़ता गया और विवाद उत्पन्न हो गया। इस झगड़े के दौरान छोटू कुमार ने पंकज कुमार को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी जान चली गई। पंकज कुमार के पिता कारे चौधरी ने बताया कि पंकज और छोटू दोनों अच्छे दोस्त थे और उनकी उम्र लगभग 16 वर्ष थी। पंकज छोटू के पास 600 रुपये मांगने गया था, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इस विवाद के कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ेगी।
स्थानीय निवासियों के अनुसार छोटू कुमार शराब का कारोबार करता था। लोग इस मामले में स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ हैं। चूंकि पंकज कुमार छोटू के साथ था, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि छोटू ने पंकज की हत्या की हो सकती है। बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
अमित की रिपोर्ट