अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने गया डीएम को किया सम्मानित, पितृपक्ष मेला के सफल संचालन के लिए की जमकर सराहना

गया डीएम हुए सम्मानित

GAYA : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने पितृपक्ष मेला- 2024 के सफल एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन एवं मेले में पिंडदानियों- श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंधन करने पर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को अंग वस्त्र एवं विष्णु चरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने जिला पदाधिकारी को मेले में बेहतर सुविधा और सुचारू तरीके से हरेक समस्याओं पर पिंडदानियों की सहायता उपलब्ध कराने पर उनके कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्हें एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी की संज्ञा देते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी। 

NIHER

अहिप के विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक ने कहा कि डीएम के कर्मठता और सक्रियता के कारण मेले में किसी भी तीर्थयात्रियों को कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। सम्मानित करने वालों में अहिप के जिला अध्यक्ष शिवलाल  टईया, विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विश्वजीत चक्रवर्ती, रतन लाल गायव आदि लोग उपस्थित थे।

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट