Bihar News : मौर्या होटल के निदेशक बीडी सिंह की माँ के श्राद्धकर्म में शामिल हुए जदयू नेता छोटू सिंह, चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Bihar News : जदयू नेता छोटू सिंह आज मौर्या होटल के निदेशक बीडी सिंह की माँ के श्राद्धकर्म में शामिल हुए. जहाँ उन्होंने दिवंगत सोनाझरी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी...पढ़िए आगे

PATNA : बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव और जदयू प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह आज भोजपुर जिले के घोड़ादेई गाँव पहुंचे। जहाँ वे दिवंगत सोनाझरी देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। इस मौके पर छोटू सिंह ने दिवंगत सोनाझरी देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा की सोनाझरी देवी कर्तव्यपरायण महिला थी। जिनका व्यक्त्तित्व आनेवाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। वहीँ इस मौके पर छोटू सिंह परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।
बताते चलें सोनाझरी देवी का देहावसान विगत 2 जनवरी को हो गया था। जिनका श्राद्धकर्म उनके गाँव घोड़ादेई में सम्पन्न हुआ। गौरतलब है की दिवंगत सोनाझरी बीडी सिंह की माँ थी। बीडी सिंह वर्तमान में पटना ही नहीं बिहार के मशहूर मौर्या होटल के निदेशक हैं। साथ ही जय माँ काली बखोरापुर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।