HAM contest Elections on 40 Seats: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का ऐलान,40 सीटों पर लड़ेगी बिहार में चुनाव,इलेक्शन से पहले NDA में सीटों पर मारामारी,मांझी के तेवर हुए गर्म..

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लखीसराय दौरे पर एनडीए के सीट बंटवारे और आगामी विधानसभा चुनाव पर बयान दिया। उन्होंने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के लिए 40 सीटों की मांग की है।

HAM contest Elections on 40 Seats: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- फोटो : social media

HAM contest Elections: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने लखीसराय दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन में फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मांझी ने एनडीए की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सभी घटक दल गठबंधन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।

एनडीए गठबंधन में एकजुटता

मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घटक दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत गठबंधन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा विभिन्न स्तरों पर सम्मेलन कर रही है और अपने वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी है।

NIHER

40 सीटों की मांग

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को आगामी विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिलनी चाहिए। मांझी ने यह भी संकेत दिया कि अगर उन्हें विधानसभा में ताकत मिलती है, तो वे अपने पिछले मुख्यमंत्री कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को फिर से लागू करेंगे।

Nsmch

एनडीए में आपसी समन्वय

मांझी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच आपसी समन्वय बना हुआ है। सभी दल मिलकर विधानसभा स्तर पर बैठकें कर रहे हैं ताकि आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

जीतन राम मांझी का लखीसराय दौरा

जीतन राम मांझी का लखीसराय दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण बयान के साथ समाप्त हुआ। उनकी पार्टी की 40 सीटों की मांग और गठबंधन को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

 जहानाबाद सम्मेलन में शिरकत

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित मुसहर-भुईंया सम्मेलन में शिरकत की। जहां उन्होंने अपनी राजनीतिक ताकत और एनडीए से उपेक्षा पर खुलकर अपनी बात रखी। मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि एनडीए ने उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को कमजोर समझने की गलती की है। 


Editor's Picks