Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, कहा जनता के आदेश पर इस क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव...

Bihar News : पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह लगातार इलाके का दौरा कर रही है. आज उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की जनता का आदेश होगा तो वे विधानसभा का चुनाव जरुर लड़ेंगी...पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगी पावर स
चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह - फोटो : RANJAN

SASARAM : एक तरफ जहाँ पावर स्टार पवन सिंह के तीसरी शादी की अफवाह सोशल मीडिया में तेजी से उड़ाई जा रही है। वहीँ भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह इन दिनों इलाके में दौरा कर रही है। वे अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरान काराकाट पहुंची। जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। 

ज्योति सिंह ने कहा की अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार में विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेगी। किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? यह प्रश्न पूछने पर उन्होंने बताया की यह बाद में तय किया जाएगा। अगर किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है तो वह जरूर विचार करेंगी। 

NIHER

बता दे कि आने वाले समय में वे काराकाट या डेहरी से संभवत: चुनाव लड़ सकती हैं। बता दे कि इन दिनों पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह का इलाके में लगातार दौरा चल रहा है। जिसको लेकर यह कयास लगाया जा रहे हैं की ज्योति जल्द ही राजनीति में एंट्री लेंगी और आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

Nsmch

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट