बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Katihar News - कटिहार में आठ महीने बाद इश्क को मिली मंजिल, प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन करायी शादी

Katihar News - कटिहार में एक युवक अपने प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा । इसी दौरान युवती के घर वालो में दोनों को एक साथ पकड़ लिया । जिसके बाद कर पूरे पंचायत के सामने शादी करा दी ।

ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन करायी शादी

Katihar - कहते  है न कि इश्क करना आसान है लेकिन उसे निभाना मुश्किल होता है। लेकिन इश्क़ पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी रहती है। एक गलती और आप सरेबाजार लोगों की तशद्दुत का शिकार हो जाते है। इसी कड़ी में कटिहार के एक युवक युवती की नज़रें आठ महीने पहले मिली। पहली नज़र में दोनों के बीच नैन मटक्का शुरू हो गया। 

धीरे- धीरे दोनों के प्रेम में प्रगाढ़ता आती गई। दोनों रातों को कई घंटे फ़ोन पर प्रेमालाप करते थे। इसी प्रेमालाप के दौरान युवक के प्रेयसी ने आधी रात को अपने प्रेमी से कहा मुझे तुम से मिलना है। फिर क्या था प्रेम में पड़े व्यक्ति की सबसे बड़ा काम होता है कि अपने प्रेमिका को बात को नहीं टालना। जैसे ही युवक अपने प्रेमिका के घर में घुसा कि इसी दौरान उसके घरवालों ने उसे पकड़ लिया। फिर क्या था, धीरे -धीरे ये बात पूरे गाँव में तेज गति फैल गई।

कुछ ही घंटों में पूरे गाँव के लोग जुट गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायती बुलाई। पूरे पंचायत के सामने प्रेमी अभिषेक ने अपनी प्रेयसी प्रियंका के साथ अपने 8 महीने के प्रेम की बात स्वीकार की। जिसके बाद पंचायत के सामने ही उसकी शादी कर दी गई।

श्याम  की रिपोर्ट 

Editor's Picks