Katihar - पुलिस इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर सावधान दिख रही है। पुलिस के द्वारा लगतार वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कटिहार के सड़कों पर वर्दी वाले ही वर्दीवालों के चालान काटते दिख रहे हैं। इस दौरान सड़क पर सुरक्षा नियमों को ताक पर रख सड़क पर चलने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसा । इस दौरान कुछ पुलिस वाले भी नियमों की अवहेलना कर रहे थे । जिसे देख यातायात पुलिसकर्मियों ने उनको भी नहीं बख्सा और उनका भी चलान काटा ।
पुलिस वालों का भी कटा चालान
दरअसल कटिहार एसपी के निर्देश पर जिलें की यातायात थाना पुलिस इन दोनों विशेष अभियान चला रहे हैं । इस अभियान के तहत पुलिस के अधिकारी और कर्मियों को यातायात नियम नहीं मानने की स्थिति में फाईन किया जा रहा है । डिजिटल तरीके से फाईन करने के इस विशेष अभियान को लेकर यातायात डीएसपी खुद सड़क पर उतरकर अलग-अलग चौक चौराहे पर गाड़ी लगाकर पुलिस कर्मियों को ही यातायात नियम नहीं मानने की स्थिति में जुर्माना कर रहे हैं । खाकी वालों को द्वारा अपने ही विभाग के लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से काफी परेशान दिख रहे है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट