Bihar News: बिहार के खगड़िया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 112 टीम पर युवक से मारपीट और पैसे वसूलने का आरोप लगा है। बता दें कि, 112 की टीम जिसे आम जनता की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया है। उनपर एक गंभीर आरोप सामने आया है। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के थेभाय में टीम द्वारा एक युवक से मारपीट और जबरन पैसे ऐंठने का मामला उजागर हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
थेभाय गांव के निवासी प्रीतम कुमार अपने दोस्त को पास के नवटोलिया गांव छोड़ने गया था। लौटते समय रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसकी पिटाई कर मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया। घबराए प्रीतम ने 112 नंबर पर कॉल कर रोते हुए मदद की गुहार लगाई।
112 की टीम पर आरोप
मौके पर पहुंची 112 की टीम ने प्रीतम की मदद करने के बजाय उसके पास के खजरैथा गांव ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोप है कि टीम ने प्रीतम से फोनपे के माध्यम से ₹2000 जबरन वसूल लिए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से इस मामले शिकायत दर्ज की।
प्रशासन की छवि पर धब्बा
112 सेवा आम जनता की सुरक्षा और भरोसे के लिए स्थापित की गई है। आपातकालीन स्थिति में लोग इस सेवा पर निर्भर रहते हैं और इसकी सराहना करते हैं। ऐसे में, कुछ पुलिसकर्मियों का यह निंदनीय आचरण न केवल सेवा की छवि को धूमिल करता है, बल्कि पूरे पुलिस विभाग को भी बदनाम करता है।
पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी
अब यह देखने वाली बात होगी कि खगड़िया के पुलिस अधीक्षक इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं। पीड़ित को न्याय दिलाना और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट