बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Khagaria News - गंभीर बिमारी डीएमडी के तीन मरीज खगड़िया में ,इलाज के लिए 18 करोड़ रूपए की जरूरत -- सासंद राजेश वर्मा

Khagaria News - पिछले दिनों लोकसभा में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने सरकार को इस बात से अवगत कराया कि जिले मेंं 3 ऐसे रोगी हैं जो गंभीर बिमारी डीएमडी से ग्रसित हैं। जिसके इलाज में 17.5 करोड़ रुपए के इंजेक्शन लगाने की आवश्यकता होती है।

इलाज के लिए 18 करोड़ रूपए की जरूरत
इलाज के लिए 18 करोड़ रूपए की जरूरत- फोटो : अमित कुमार

Khagaria - खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने जब संसद भवन में डीएमडी बीमारी की की चर्चा,तब स्वास्थ्य विभाग से लेकर देश भर में इस बीमारी की चर्चा होने लगी।  पिछले दिनों लोकसभा में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा  ने सरकार को इस बात से अवगत कराया कि खगड़िया में 3 रोगी ऐसे हैं जो डीएमडी से ग्रसित  हैं। जिसके इलाज में 17.5 करोड़ रुपए के इंजेक्शन लगाने की आवश्यकता होती है। इस महंगे इलाज पर हालांकि सरकार का कोई जवाब नहीं आया है ।लेकिन इस बीमारी की चर्चा शुरू हो गई।  

बताते चलें कि 5 से 6 वर्ष की उम्र में इस बीमारी से ग्रस्त बच्चे होते है और वे एड़ी उठाकर चलने लगते है।मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है।धीरे धीरे बढ़ती उम्र के साथ फेफड़े और हृदय को यह प्रभावित करने लगता है और रोगी की मृत्यु हो जाती है।

खगड़िया जिले में चिन्हित तीन रोगियों में एक रोगी परबत्ता प्रखंड के नयागांव दरियापुर भेलवा पंचायत के प्रियांशु राज पिता रंजीत शाह,दूसरा मानसी के माही राज पिता राजू कुमार तीसरा बेलदौर बलतारा निवासी शिवांश कुमार पिता रणधीर कुमार रंजन हैं।

खगड़िया से अमित कुमार रिपोर्ट

Editor's Picks