बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

70TH BPSC: PMCH पहुंचे खान सर, 70वीं BPSC अभ्यर्थियों ने फूट फूट कर रोते हुए बताया तबीयत का हाल, देखिए तस्वीरें...

70TH BPSC: लोकप्रिय शिक्षक खान सर पीएमसीएच पहुंचकर बीमार बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। वहीं खान सर को देखते ही छात्र रोने लगे। बता दें कि गर्दनीबाग में अभ्यर्थी 7 दिनों से शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं।

Khan Sir
Khan Sir reached PMCH- फोटो : Reporter

70TH BPSC:   बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान पांच अभ्यर्थी अनशन पर हैं। सोमवार देर शाम इनमें से कुछ की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) में भर्ती कराया गया।

खान सर पहुंचे पीएमसीएच

अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए मशहूर शिक्षाविद खान सर पीएमसीएच पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी सेहत का हाल जाना। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा आयोजित की जाए। खान सर को देख कई अभ्यर्थी रोने लगे। खान ने सभी अभ्यर्थियों से बातचीत की। सबका हाल जाना। वहीं दूसरी ओऱ गर्दनीबाग धरना स्थल पर गुरु रहमान छात्रों का समर्थन कर रहे हैं। 

तबीयत बिगड़ने वालों की पहचान

तबीयत बिगड़ने वालों में राहुल कुमार (32 वर्ष), पूर्वी चंपारण; आशुतोष आनंद (35 वर्ष), रघोपुर, वैशाली; और सुजीत कुमार उर्फ सुनामी गुरु (40 वर्ष) शामिल हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इनकी स्थिति फिलहाल सामान्य है। पीएमसीएच में इन अभ्यर्थियों का इलाज जारी है। वहीं खान सर के साथ साथ सीपीआई माले के विधायक संदीप सौरव भी पीएमसीएच में अभ्यर्थियों से मुलाकात की। 

संदीप सौरभ ने भी अभ्यर्थियों से की मुलाकात

बता दें कि, BPSC की 70वीं परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितता के बाद अभ्यर्थियों की माँग पूरी परीक्षा को रद्द कर ReExam की है। इसे लेकर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का आंदोलन और आमरण अनशन भी चल रहा है। आमरण अनशन में बीते दिन दो छात्रों की तबियत बिगड़ी जिसे PMCH में भर्ती करवाया गया है। वहीं संदीप सौरव PMCH पहुंचकर छात्रों से मुलाक़ात की और बीमार छात्रों का हाल चाल जाना। उन्होंने इस दौरान कहा कि, आयोग और बिहार सरकार को थोड़ी सी संवेदनशीलता दिखाने की ज़रूरत है। परीक्षा को रद्द करने छात्रों की माँग जायज़ है, तार्किक है। BPSC की 70वीं परीक्षा दोबारा से लिया जाना चाहिए।

सांसद पप्पू यादव का बयान

गौरतलब हो कि सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उन्होंने परीक्षा रद्द कराने की मांग को दोहराया और कहा कि परीक्षा केंद्रों का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने खगड़िया में परीक्षा में गड़बड़ी और गया में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर बताने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks