Bihar Politics:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों और बिहारवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सभी को हैप्पी न्यू ईयर, नया साल मंगलमय हो। सब लोग सुखी रहें, संपन्न रहें और भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर काम करें।"
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हमने राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दे दी है।"
वहीं नए साल और राबड़ी देवी के जन्मदिन के अवसर पर लालू प्रसाद यादव के आवास पर विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सभी नेता और कार्यकर्ता उन्हें और राबड़ी देवी को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी दो मुख्य कामनाएं हैं – लालू यादव और राबड़ी देवी हमेशा स्वस्थ रहें और 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बने। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस मौके पर अपनी एकजुटता और उम्मीद जाहिर की कि तेजस्वी यादव 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे।
नरोत्तम की रिपोर्ट