SAHARSA : जिले के बैजनाथपुर-मधेपुरा एनएच मुख्य मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा टल गया। जब यात्रियों से भरी बस ने पलटी मार दी। हालांकि बस पलटने से दस से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे है। घटना आज करीब दो बजे दिन की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की सहरसा से यात्रियों से भरी बस मधेपुरा की ओर जा रहीं थीं। रास्ते में बैजनाथपुर एनएच मुख्य मार्ग पर अचानक बस पलट गई।
इस घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिसमें घटना की जानकारी नजदीकी थाना बैजनाथपुर को दी गयी। थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया की सहरसा से मधेपुरा यात्री से भरी बस जा रहीं थीं। जो अचानक बैजनाथपुर चौक के समीप राइस मिल गोदाम के आगे पलट गई।
इस घटना में दस से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। वहीं गाड़ी का नम्बर BR11PC9525 बताया जा रहा हैं। वही इस घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने कई यात्री का जान बचाया। वहीं बस को जेसीबी गाड़ी के सहायता से गढ्ढे से सुरक्षित स्थान पर निकाला जा रहा हैं।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट