KHAGARIA : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने आज लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र में रेल संबंधी समस्याओं से रेल मंत्री को कराया अवगत। बताते चलें कि लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। जिसमे खगड़िया सांसद ने रेलमंत्री से पूछा की अलौली स्टेशन पर सिर्फ मालगाड़ी चलती है कब से पैसेंजर ट्रेन अलौली स्टेशन पर परिचालित किया जाएगा ?
साथ ही उन्होंने कहा की गोगरी महेशखूंट पर आर ओ बी के निर्माण की आवश्यकता कब पूरी की जाएगी। हालांकि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने जवाब में कहा कि अलौली में पैसेंजर ट्रेन कब से चलेगी। आपको जल्द ही अवगत कराया जाएगा। गोगरी महेशखूंट पथ पर आर ओ बी का निर्माण भी जल्द ही कराया जाएगा।
सांसद ने खगड़िया में कुशेश्वर रेल परियोजना पर भी रेलमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। अब देखने वाली बात है कि सांसद के द्वारा की गई मांगों को धरातल पर कब पूरा होता देखा जाएगा। सांसद के पहल से क्षेत्र के लोगों में नयी आस जगी है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट