LATEST NEWS

Muzaffarpur News - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील का बिहार में दिखा असर, एक मंच पर आयेंगे 80 गांव के हिन्दू, जानिए क्या है पूरा मामला

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा के रेपुरा मलंग स्थान पर 12 नवंबर से 80 गांव के हिन्दू को एक मंच पर लाने की शुरुआत होगी ।यहां एक बड़े यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

एक मंच पर आयेंगे हिन्दू
एक मंच पर आयेंगे हिन्दू - फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur News - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था। योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद कई राजनीतिक दल ने इस बयान का जमकर विरोध किया था। लेकिन योगी आदित्यनाथ के उस बयान का असर दिखने लगा है। अब मुजफ्फरपुर के 80 गांव के हिन्दू को एक मंच पर लाने की कवायद की शुरुआत कर दी गई है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा के रेपुरा मलंग स्थान पर 12 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी । जहां एक बड़े यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 80 गांव के हिंदू एक मंच पर पहुंचेंगे और यह यज्ञ 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक चलेगा।  जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस यज्ञ के बहाने लाखों हिंदू एक साथ खड़े होंगे और यही से तमाम हिन्दू को एक मंच पर लाने की शुरुआत होगी ।

इसको लेकर यज्ञ कमेटी के सचिव महंथ मृत्युंजय दास ने कहा कि इस यज्ञ के बहाने 80 गांव के सनातन धर्म के लोग एक मंच पर पहुंचेंगे और इस यज्ञ के बहाने हम सनातन धर्म के शक्ति को दिखाने की कोशिश करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि तमाम हिंदू एक साथ एक मंच पर आए नहीं तो आने वाले समय में बटोगे तो कटोगे जो कहा गया है वह सत्य होने वाला है। इसलिए उन्होंने तमाम हिंदुओं से अपील की है कि आप एक साथ एक मंच पर पहुंचकर अपने एक जुट होने का परिचय दें।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट


Editor's Picks