बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur Traffic Advisory: दशहरा को लेकर बदल गई है मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक

Muzaffarpur Traffic Advisory: दशहरा को लेकर  बदल गई है मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक

Muzaffarpur Traffic Advisory: नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है ऐसे में अलग-अलग चौक चौराहा पर भव्य भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है वही आज सप्तमी के साथ अष्टमी का दिन है ऐसे में आज से माता के नेत्र खुल गए हैं जिसके बाद भक्तों के द्वारा अब पूजा अर्चना की शुरुआत हो गई है पूजा अर्चना की शुरुआत होते ही शहर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है ऐसे में जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. आप भी अगर घर से अपने वाहन से निकल रहे हैं शहर में पूजा देखने तो इस रूट चार्ट को एक बार जरूर पढ़ ले नहीं तो फिर आपको परेशानी हो सकती है 

 महेश बाबू चौक से जूरन छपरा की ओर वाहन आयेगी परंतु कोई भी वाहन जूरन छपरा से महेश बाबू चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगी इसी प्रकार समाहर्ता आवास मोड़ से इमली चट्टी होते हुए माड़ीपुर पुल एवं महेश बाबू चौक की ओर वाहन जायेगी परंतु कोई भी वाहन उस मार्ग से वापस नहीं आयेगी

 पानी टंकी के पास जो भी बैरीकेटिंग लगाई गई है वह अस्थाई है उसी रास्ते से  वीआईपी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा आवश्यकता पड़ने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का आवा गमन देवी मंदिर में होगा

हरी सभा चौक के पास बैरिकेटिग है कोई भी मोटरसाइकिल रिक्शा आदि देवी मंदिर की ओर नहीं जाएगा सिर्फ पैदल ही देवी मंदिर की ओर जाया जायेगा

 कल्याणी चौक से देवी मंदिर की ओर जाने वाली मोटरसाइकिल रिक्शा आदि छोटी कल्याणी अमर सिनेमा मिठनपुरा पानी टंकी चौक तक ही जायेगी तथा सभी वाहन वहीं पर पार्किंग होगा तथा वहां से देवी मंदिर की ओर पैदल जाएंगे

मुखर्जी सेमिनार स्कूल रोड के दक्षिणी छोर देवी मंदिर की ओर बैरिकेटिग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

 एलआईसी लेन के दक्षिणी छोर देवी मंदिर की ओर बैरीकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से सवारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा एलआईसी लेन के उत्तर छोड़ अमर सिनेमा रोड पर भी अस्थाई बैरीकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा एलआईसी के दक्षिण छोड़ के पास रोड पर देवी मंदिर के उत्तर तरफ 12 फीट ऊंचा एक टावर यातायात नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु बनाया जाता है जिस पर दंडाअधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं पुलिस बल की नियुक्ति रहेगी

देवी मंदिर से पहले गुरुद्वारा के सटे पूर्व एवं पश्चिम तरफ बैरिकेटिग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

देवी मंदिर रोड से पश्चिम विमेंस होस्टल रोड़ के पश्चिम तरफ बैरिकेडिंग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

देवी मंदिर रोड से पश्चिम तरफ स्थित रज्जू शाह लेन उत्तरी छोर पर भी बैरिकेटिग लगाई जायेगी

केदारनाथ रोड से कल्याणी चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां कल्याणी एवं मोतीझील की ओर जा सकती है परंतु कोई भी वाहन जवाहरलाल रोड से नहीं जायेगी

 एलाईट होटल मोड़ से टावर तरफ जाने वाली वाहन सूतापट्टी मुख्य बाजार होकर मस्जिद मोड़ के पास सरैयागंज टावर मेंन रोड मे निकलेगी

मस्जिद चौक से कोई भी वाहन सूतापट्टी बैंक रोड में प्रवेश नहीं करेगी 

अखाड़ाघाट पुल की तरफ से सरैयागंज टावर की तरफ जाने वाले वाहनों को तेजपाल चौक से सिकंदरपुर स्टेडियम रानी सती मंदिर कर्बला मोड होते हुए कचहरी के पास कंपनीबाग में निकलना है

थाना चौक से होकर कोई भी वाहन कल्याणी चौक की ओर नहीं जायेगी बल्कि थाना चौक से तिलक मैदान होते हुए जवाहरलाल रोड होकर कल्याणी चौक की ओर जायेगी

अघोरिया बाजार से हरी सभा चौक जाने वाले वाहन आम गोला रेलवे फ्लाई ओवर होकर हरी सभा चौक से बाय होकर कल्याणी चौक की ओर जायेगी किसी भी परिस्थिति में वाहन हरी सभा चौक से आगे नहीं जाएगी

गोला दुर्गा स्थान से पंकज मार्केट की ओर से जाने वाली वाहन को पंकज मार्केट के सामने दक्षिण तरफ न्यू मार्केट आदर्श विद्या मंदिर की ओर मोड़ दिया जाएगा जो उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के निकट होकर जवाहरलाल रोड में निकलेगा पंकज मार्केट से टावर की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकती है परंतु टावर से पंकज मार्केट की ओर जा सकती है

मूर्ति विसर्जन के दिन अखाड़ा घाट पुल के उत्तरी ओर से यातायात नियंत्रण हेतु जीरो माइल की तरफ से वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा तथा तेजपाल चौक की ओर से वाहनों को अखाड़ा घाट पुल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा

कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगी केवल सरकारी बस गोबरसही चौक से माड़ीपुर पुल होते हुए सरकारी बस स्टैंड बिहार राज्य पथ परिवहन निगम तक आएगी एवं उसी रास्ते से जाएगी

पुरानी बाजार नाका से गोला दुर्गा मंदिर की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा बल्कि पुरानी बाजार नाका से बाएं तरफ मुड़ कर प्रभात सिनेमा मोड़ से होकर छाता बाजार चौक की ओर आएगी

 कृष्ण टॉकीज के सामने दक्षिण गोला बांध रोड से कोई भी वाहन गोला पेट्रोल पंप की ओर नहीं आएगी सुलभ मार्गदर्शन हेतु रूट चार्ट मैप की छाया प्रति संलग्न है

 कच्ची पक्की चौक रामदयालू रेलवे गुमटी गोबरसही चौक पावर हाउस चौक बैरिया गोलंबर जीरो माइल पक्की सराय चौक मिठनपुरा चौक देवी मंदिर से हरी सभा चौक तक अखाड़ा घाट उत्तरी भाग में ड्रॉप गेट एवं बैरिकेटिंग लगाकर सभी वाहन को शहर में प्रवेश से रोकने की व्यवस्था की जाएगी

 बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बस जो दरभंगा मधुबनी जाती है वह सभी जीरो माइल अहियापुर चौक होते हुए जाएगी और सीतामढ़ी जो बस जाती है वह सभी जीरो माइल मेडिकल ओवरब्रिज होते हुए जाएगी परंतु उक्त जिले से आने वाले कोई भी बस जीरो माइल से नहीं आएगी सभी बस सुधा मोड चांदनी चौक बैरिया गोलंबर होते हुए बैरिया बस स्टैंड आएगी

वही दुर्गा पूजा के मध्य नजर रूट चार्ट को लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा है कि तमाम जगहों पर संबंधित अधिकारी पदाधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति की गई है और इस पूरे रूट चार्ट का सख्ती से पालन किया जाएगा

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks