MUZAFFARPUR - गरहां थाना के सनाठी गांव में पैक्स चुनाव परिणाम के बाद विजेता और उप विजेता के बीच जमकर झड़प और पत्थरबाजी हुई है। वहीं इस घटना में एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। जिसके बाद एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने कारवाई करते हुए कई लोगों को डिटेन किया है।
जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही विजेता अजय राय और उप विजेता अंजय कुमार के बीच विवाद शुरू हो गया। वहीं पैक्स चुनाव में हुई जीत हार को लेकर इस ववाद में देखते ही देखते शुक्रवार की दोपहर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ओर से चले लाठी डंडे और पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं सूचना पर पहुंची एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में स्थानीय थाना ने आठ लोगों को डिटेन कर अपने साथ थाना लाई है। जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ नागर 2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों के साथ बात कर मामले को शांत कराया।
वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिन्हा ने बताया कि पैक्स चुनाव परिणाम के बाद विजेता और उप विजेता के लोगों के बीच झड़प की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच कर कई लोगों को डिटेन किया गया है।
फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों को समझा बूझाकर फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है। अभी तक किसी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा