Accident In Patna:पटना के बाढ़ में रील बनाने में मस्त तीन किशोर आए मालगाड़ी की चपेट में, एक की हालत नाजुक

पटना मोकामा रेल खंड के दक्षिणीचक गाँव के समीप रेलवे ट्रैक पर रिल्स बनाना तीन किशोरों को महंगा पड़ गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से तीनों किशोर गंभीर रुप से घायल हो गए।

Barh
तीन किशोर आए मालगाड़ी की चपेट में- फोटो : Reporter

Accident In Patna: पटना के अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास एक हृदय विदारक घटना हुई है। रविवार की शाम तीन किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर रील बना रहे थे, तभी एक मालगाड़ी आ गई और तीनों किशोर इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे पटना रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

क्या हुआ?

बताया जाता है कि तीनों दोस्त बहादुरपुर पंचायत के रहने वाले थे और मैट्रिक के छात्र थे। वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर सेल्फी और रील बना रहे थे। इसी दौरान एक मालगाड़ी आ गई और तीनों किशोर इसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोरों ने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी क्योंकि वे रील बनाने में मशगूल थे।

NIHER

एक किशोर की सुनने की क्षमता कम

सूत्रों के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल किशोर थोड़ा कम सुनता था। यह संभव है कि इसी वजह से उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी।

Nsmch

पुलिस जांच

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सावधानी की जरूरत

यह घटना एक बार फिर हमें याद दिलाती है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की चाहत में हमें अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए। रेलवे ट्रैक एक खतरनाक जगह है और यहां बिना टिकट यात्रा करना और रील बनाना कानूनन अपराध है।

रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks