PATNA : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के.वी चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की अनुशंसा की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 जनवरी,2025 को आयोजित अपनी बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्ति के लिए विचार-विमर्श किया। बता दें की पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. वी चंद्रन को 08 नवंबर, 2011 को केरल हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। 29 मार्च, 2023 को उन्हें पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
न्यायमूर्ति बीआर गवई, सूर्यकांत, हृषिकेश रॉय और अभय ओका की सदस्यता वाले सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने कहा कि न्यायमूर्ति चंद्रन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में 13वें स्थान पर हैं। केरल उच्च न्यायालय से आने वाले न्यायाधीशों की वरिष्ठता में न्यायमूर्ति विनोद चंद्रन पहले नंबर पर हैं। उनके नाम की सिफारिश करते समय कॉलेजियम ने इस तथ्य को ध्यान में रखा है कि केरल उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय की पीठ में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।
इसके अलावा बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय को दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने और तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे को बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई।