PATNA - पटना हाईकोर्ट नेबिहार विधानसभा में बरबिघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार को बड़ी राहत देते हुए उनकी विधानसभा की सदस्यता को बरकरार रखा है। वहीं विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही के याचिका को जस्टिस नवनीत कुमार पांडे ने ख़ारिज कर दिया है ।
वर्ष 2020 में बरबिघा विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार निर्वाचित हुए थे । विपक्षी प्रत्याशी गजानंद शाही ने नामांकन पत्र व मतगणना में धांधली को लेकर सवाल खड़ा किया था एवं पटना उच्च न्यायालय में सदस्यता ख़त्म करने को लेकर याचिका दाखिल किया था। विधायक सुदर्शन कुमार की ओर से वरीय अधिवक्ता अंशुल कुमार व माधव राज व कांग्रेस उम्मीदवार गजानंद शाही की ओर से मंगलम कुमार ने पटना हाईकोर्ट में पक्ष रखा ।
जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के पक्ष से बहस कर रहे वरीय अधिवक्ता अंशुल कुमार व माधवराज के दलीलों के सामने विपक्षी टीक नहीं पाएं । जस्टिस नवनीत कुमार पांडे ने याचिका 5/20 को ख़ारिज करते हुए जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के सदस्यता को बहाल रखा है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार की ओर दाखिल याचिका को ख़ारिज कर दिया है ।
113 मतों से हराया
जिले में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कुल 27 पंचायतों के 24 पंचायतों में जदयू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार ने मात्र 113 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही को हराया. इस जीत की खुशी में सुदर्शन कुमार के समर्थक झूम उठे और खुशी में जमकर मिठाईयां बांटी और पटाखे भी फोड़े। वहीं चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी