Bihar News : इंडिया अलायंस हुआ खत्म ! तेजस्वी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर राजद की बड़ी घोषणा

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने बक्सर में संवाद यात्रा के दौरान कहा कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था.

tejashwi yadav
tejashwi yadav- फोटो : news4nation


Bihar News : विपक्ष के इंडिया अलायंस राजद ने बड़ा झटका दिया है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. उन्होंने कहा कि बिहार में हम लोग शुरू से साथ थे लेकिन इंडिया अलायंस  का गठन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. 


तेजस्वी यादव बुधवार को कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर बक्सर पहुंचे थे. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने इंडिया अलायंस पर बड़ा बयान दिया और स्पष्ट किया कि इंडिया अलायंस का गठन लोकसभा चुनाव के लिए किया गया था. वहीं राजद के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा इसे लेकर फ़िलहाल उनके दल ने कोई निर्णय नहीं लिया है. 

NIHER



पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली में आप और कांग्रेस का गठबंधन न होना अप्रत्याशित है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ 2024 में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए बना था. अब इसका कोई महत्व नहीं है.

Nsmch


क्या था इंडिया अलायंस

जुलाई 2023 में बेंगलुरु की बैठक में विपक्ष की 26 पार्टियों ने इंडिया गठबंधन का स्ट्रक्चर तैयार किया था. गठबंधन के तहत तमिलनाडु, बिहार, यूपी, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में विपक्ष की पार्टियों ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारा.