बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किदवईपुरी में पूर्व विधायक के मकान में महिला की मिली लाश, मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला?

किदवईपुरी में एक पूर्व विधायक के मकान में महिला गुड्डी कुमार की हत्या का मामला सामने आया है। उसके पति कन्हैया कुमार पर गला दबाकर हत्या का आरोप है। पुलिस पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

किदवईपुरी में पूर्व विधायक के मकान में महिला की मिली लाश, मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला?
महिला की लाश मिलने से हड़कंप- फोटो : freepik

Kidwaipuri Murder: किदवईपुरी में पूर्व विधायक के मकान में 9 जनवरी को एक महिला गुड्डी कुमार की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गुड्डी के पिता बिनेश कुमार विश्वास ने उसके पति कन्हैया कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम तथा फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

घटना का विवरण

गुड्डी कुमार, जो कि पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाने के तरौना गांव की रहने वाली थी, की शादी 7 जनवरी को कन्हैया कुमार से पूर्णिया कोर्ट में हुई थी। शादी के बाद, कन्हैया उसे पटना ले आया। घटना के बाद से कन्हैया फरार है और पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है।

विवाद और हत्या का आरोप

गुड्डी के परिवार वालों के अनुसार, कन्हैया पहले से शादीशुदा था, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ। बिनेश कुमार विश्वास ने बताया कि 22 दिसंबर को गुड्डी कॉलेज गई थी, जिसके बाद कन्हैया उसे अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब गुड्डी नहीं मिली, तो 7 जनवरी को उसने फोन कर बताया कि उसने कन्हैया से कोर्ट मैरेज कर ली है। गुड्डी की मामी को पता चला कि कन्हैया पहले से शादीशुदा है, जिससे 9 जनवरी को दोनों के बीच विवाद हुआ और कन्हैया ने गुड्डी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद कन्हैया ने फोन पर बताया कि गुड्डी ने फांसी लगा ली है, लेकिन मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि मामला आत्महत्या का नहीं था।

पुलिस की कार्यवाही

थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कन्हैया की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Editor's Picks