70TH BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले ग्यारह दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने कई कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। पहले पुलिस ने ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के शिक्षक रौशन आनंद को 28 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं आज पटना पुलिस ने कोचिंग संचालक गुरु रहमान को तलब किया है। पुलिस ने कहा है कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पत्र लीक होने के संबंध में जो भी साक्ष्य व दस्तावेज हैं उसे गर्दनीबाग थाना में उपस्थित होकर पेश करें।
गुरु रहमान को किया तलब
मिली जानकारी अनुसार गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुरु रहमान को तलब किया है। पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर थाना में हाजिर होने के साथ अपना पक्ष रखने को कहा है। पटना पुलिस ने गुरु रहमान को सबूत के साथ थाने आने का निर्देश दिया है। पटना पुलिस ने गुरु रहमान से परीक्षा में हुई गड़बड़ी का सबूत मांगा है। जिसके आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं।
70वीं बीपीएससी परीक्षा पत्र लीक मामले में पेश करे सबूत
पुलिस के द्वारा जारी नोटिस ने कहा गया है कि, आपको(गुरु रहमान) सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रर्दशन कर रहे BPSC के अभ्यर्थियों के बीच 70 वीं BPSC का पेपर लीक होने तथा 70 वीं BPSC द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करते हुए पुनःपरीक्षा की मांग की जा रही है जिस संदर्भ में आपके द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से BPSC के अभ्यर्थियों छात्रों को उकसाया जा रहा है।
नहीं तो होगी कार्रवाई...
पुलिस ने आगे लिखा कि 70 वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा पत्र लीक होने के सम्बंध में जो भी साक्ष्य व दस्तावेज आपके पास है वह लेकर गर्दनीबाग थाना पर उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। अन्यथा समझा जाएगा कि आपके द्वारा सरकारी संस्थान BPSC की छवि जानबुझकर धूमिल किया जा रहा है। इसका अनुपालन नहीं करने पर B.N.S.S की धारा-94 के नियम के आलोक में तहत U/S - 210 B.N.S. के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट