बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पोथीपत्री फाउंडेशन का तीन वर्ष हुआ पूरा, महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए करता है काम

Bihar News: Pothipatri foundation का 3 वर्ष पूरा हुआ। Foundation का काम महिलाओं के हेल्थ हाइजीन और पीरियड्स के भ्रांतियों पर कार्य करना हैं।

Pothipatri Foundation
Pothipatri Foundation completes three years- फोटो : Reporter

Bihar News: Pothipatri Foundation ने अपने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह संस्था महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पीरियड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर कार्यरत है। पटना के 10 स्लम सेंटर में फाउंडेशन ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इसका उद्देश्य वंचित वर्ग को पीरियड्स की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उचित मूल्य पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना है।

फाउंडेशन का काम केवल मुफ्त में चीज़ें बांटने का नहीं है, बल्कि महिलाओं को जागरूक कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें खुद सक्षम बनाना है। पिछले आठ वर्षों से Pothipatri Foundation महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए समर्पित है।

स्कूलों और कॉलेजों में जाकर फाउंडेशन ने बच्चों और बच्चियों को पीरियड्स से जुड़े मिथकों और भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया है। फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर अदिति सिंह और राम इक्वाल जी स्वयं लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।

Editor's Picks