कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2024 के कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के लिए वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है। यह जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 320 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित नोटिफिकेशन को वेबसाइट पर जाकर पढ़ने की सलाह दी जाती है। यह रिक्तियां अस्थायी हैं, इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में कुल 320 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें से 177 सीटें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 46 सीटें अनुसूचित जाति (SC), 24 पद अनुसूचित जनजाति (ST), और 50 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, 23 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवंटित किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सरल स्टेप्स का पालन किया जा सकता है।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “कंबाइंड हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 के लिए रिक्तियों की संख्या” लिंक पर क्लिक करें।
- एक PDF फाइल खुलेगी, जिसे डाउनलोड करें।
- लिस्ट को ध्यान से चेक करें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।
SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2024: पेपर 1 का आयोजन
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 1 का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को किया था। इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की गई थी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टियर 2 की वर्णनात्मक परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। टियर 2 परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसकी अवधि दो घंटे की होगी।
इसके साथ ही, आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।