BPSC Protest: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने छात्रों के साथ सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने रविवार शाम गांधी मैदान में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया। दरअसल, सोमवार को शेखपुरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही।
पीके ने सरकार को दी चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने सरकार के सामने पांच मांगें रखीं। जिनमें बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने और परीक्षा में हुई अनियमितताओं की न्यायिक जांच की मांग शामिल है। उन्होंने पुलिस द्वारा छात्रों पर दर्ज आपराधिक मुकदमों को वापस लेने और लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की। इसके साथ ही बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू यादव की आत्महत्या की जांच कर उनके परिवार को न्याय दिलाने की अपील की।
इस दिन से करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन
प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि सरकार अभ्यर्थियों की मांगें मान लेती है तो प्रदर्शन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है। यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो वह 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारियों पर "हीरो बनने" का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग लफंगई करने नहीं आए हैं अपनी जायज मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं।
छात्रों को भटका रहे तेजस्वी
लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर घायल छात्रों से मिलने पहुंचे और पीएमसीएच में भर्ती छात्रों का हालचाल लिया। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर छात्रों के आंदोलन का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर छात्रों के आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाया है।
पीके की 5 मांगे
1-री एग्जाम हो
2- जहाँ भी एग्जाम के दौरान कदाचार हुआ है उसकी निष्पक्ष जाँच हो
3- जिस बच्चे की जान गई है उसके परिवार जनों को आर्थिक मदद करें
4- जो भी अधिकारी 2 बार बच्चों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिए है उनपर कार्रवाई हो
5- आख़िरी माँग ये है कि जिन छात्रों पर केस दर्ज किया गया है उनको हटाया जाए
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट