LATEST NEWS

Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बिहार की कई ट्रेनों का रुट बदला तो कई का ठहराव रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर...

Railway News: बिहार के मुजफ्फरपुर की कई ट्रेनों का रुट बदल गया है साथ ही कई ट्रेनों का ठहराव भी रद्द कर दिया गया है ऐसे में यात्रियों के लिए यात्रा करने से पहले इस खबर को जानना जरुरी है।

Railway News
trains routes changed- फोटो : प्रतिकात्मक

Railway News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अगर अब देश के किसी कोने से या बिहार के अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर से जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। क्योंकि अगले कुछ दिनों तक मुजफ्फरपुर की कई ट्रेनों का रुट बदल गया है। साथ ही कई स्टेशनों पर ट्रेन की ठहराव को भी रद्द कर दिया गया है। जिसकी जानकारी हम आपको इस खबर में देंगे।

इस कारण हुआ बदलाव

जानकारी अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के चौराचौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के बीच चल रहे मरम्मत कार्य के कारण 18 और 19 नवंबर को कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इस बदलाव से मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल गया है। इसके अलावा, कुछ अन्य ट्रेनों के दो स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव को भी रद्द कर दिया गया है।

क्या हुआ है?

पूर्वोत्तर रेलवे के चौराचौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य चल रहा है। इस मरम्मत कार्य के कारण 18 और 19 नवंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों के दो स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव को भी रद्द कर दिया गया है। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

18 और 19 नवंबर को चौरीचौरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव रद्द

15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

15027 सम्बरलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

15028 गोरखपुर-सम्बरलपुर मौर्य एक्सप्रेस

13019 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस

13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस

18 और 19 नवंबर को गौरी बाजार स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव रद्द

15027 सम्बरलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

15028 गोरखपुर-सम्बरलपुर मौर्य एक्सप्रेस

15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते से होगा 

18 नवंबर को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल

18 नवंबर को 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल

19 नवंब को 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

18 नवंबर को 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्स.

18 नवंबर को 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस

18 नवंबर को 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल

19 नवबर को 02569 दरंभगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल

19 नवंबर को 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल

18 नवंबर को 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस

18 नवंबर को 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

18-19 नवंबर को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति

19 नवंबर को 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस


Editor's Picks