Bihar Assembly Elections 2025: चुनावी मौसम सख्त निगरानी का आगाज!आचार संहिता लागू होते ही पटना में स्कॉर्पियो से ₹5 लाख कैश बरामद

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। मरीन ड्राइव टीओपी क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से ₹5 लाख नकद बरामद किया।

Bihar Assembly Elections 2025
पटना में सघन चेकिंग- फोटो : social media

Bihar Assembly Elections 2025:  बिहार विधान सभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गया। पटना जिले में पहले फेज में वोटिंग को लेकर पटना पुलिस और केंद्रीय बालों के साथ सघन चेकिंग अभियान और फ्लैग मार्च चलाया जा रहा है। पटना जिले में  बॉर्डर से इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर 32 चेक पोस्ट बनाया गया है साथ ही पटना जिले में हर नाके पर पुलिस चेक पोस्ट के जरिय वाहनों के आवागमन पर निगाह रखी जा रही है।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सड़को पर मोर्चा संभाल रखा है, जिसमें पटना के कृष्णा घाट मरीन ड्राइव टी ओ पी प्रभारी रौशन कुमार राज ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहनों के जांच के आदेश के आलोक में एक उजले रंग के स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को रोका गया जांच में कार से पांच लाख कैश  बरामद हुआ। 

उसके विषय में पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जब्त रूपयों के साथ सभी को थाने भेजा गया है । फिलहाल बरामद रूपयों का ब्यौरा देने  के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो BR 01 PG 3195 से ये 5 लाख रुपए बरामद किया गया है।रुपया वैध या अवैध इसकी विस्तृत जानकारी मिलने के बाद रिलीज किया जाएगा ।साथ ही कार ड्राइवर सहित कार सवार विक्रम और संचित कुमार को डिटेन कर थाने लाया गया।

पटना से अनिल की रिपोर्ट