बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक बने एक्सप्रेस-वे, सम्राट चौधरी ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर की मांग

BIHAR NEWS - धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर और बैद्यनाथ धाम के बीच नए एक्सप्रेस बनाने की मांग बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की है। केंद्रीय परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में उन्होने कहा कि इससे सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा

BIHAR NEWS - पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक बने एक्सप्रेस-वे,  सम्राट चौधरी ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर की मांग
पशुपतिनाथ-बाबाधाम के बीच एक्सप्रेसवे की मांग- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडगरी को पत्र लिखकर पशुपतिनाथ धाम (नेपाल) से बैद्यनाथ धाम (देवघर - झारखंड) तक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि एक्सप्रेस वे बनने से बिहार में बढेगा सांस्कृतिक पर्यटन, आर्थिक विकास तेज होगा

कांवरियों के लिए बने सर्विस रोड

श्री चौधरी ने पत्र में लिखा कि चूंकि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गंगा नदी से जल लेकर सुल्तानगंज से बैजनाथ धाम तक पैदल यात्रा करते हैं, इसलिए इस एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर केवल नंगे पैर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं के लिए सर्विस रोड का निर्माण किया जाए।

अगुआनी घाट और सुल्तानगंज होकर ग्रीन फील्ड एलाइनमेंट प्रस्तावित

उन्होंने कहा कि शिव-भक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पशुपतिनाथ (नेपाल) से बैजनाथ धाम (देवघर झारखंड) तक ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट का निर्माण प्रस्तावित है, जो भीमनगर, बीरपुर, पसराहा, अगुआनीघाट सुल्तानगंज-कटोरिया, चानन से होकर गुजरेगा। 

श्री चौधरी ने बताया कि इस एलाइनमेंट में सुल्तानगंज-अगुआनीघाट में गंगा नदी पर पुल का निर्माण पहले से ही चल रहा है, जिससे होकर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे गुजरेगा।

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या

उन्होंने कहा कि रक्सौल से हल्दिया तथा दरभंगा से अमस तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका है। अब पशुपतिनाथ धाम से बैजनाथ धाम तक प्रस्तावित इस नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद बिहार में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, जिससे निश्चित रूप से बिहार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा


Editor's Picks