PATNA : जिले में आपको बाढ़ से मोकामा जाना हो या बख्तियारपुर या पटना से मोकामा के रास्ते में जा रहे है तो जरा सम्भल कर गाड़ी चलाए। आपको बख्तियारपुर से बाढ़ और मोकामा तक रास्ते में सड़कों पर राख (ऐस)गिरा मिलेगा जो आपकी गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त करवा सकती है। एनटीपीसी से निकलने वाली ये ऐस (राख) अथमलगोला में बन रही पुल के निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही है।
साथ ही जहां जहां पुल या सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। अधिकांश जगहों पर इसी एनटीपीसी से ही राख जाती है। हाइवा में ओवरलोड राख सड़कों पर गिरती हुई जाती है जिससे बाढ़ और उसके आसपास के इलाकों में लोग परेशान रहते है। दुर्घटना का मुख्य कारण यही बना रहता है। इसी वजह से इलाके में सड़क दुर्घटना होते रहती है।
हालाँकि SDM शुभम कुमार ने लगातार मिल रही शिकायत को लेकर कार्रवाई शुरू किया है। आज अनुमंडलाधिकारी शुभम कुमार ने बाढ़ थाना के NH 31 पर गुलाबबाग के निकट अभियान चला कर तीन हाइवा को पकड़ा। सभी पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट