KHAGARIA : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे तेज रफ्तार से आ रही एक बेलगाम पिकअप कई लोगों को रौंद दिया। जिसमे दो किशोरियों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीँ खबर इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी। जिससे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। उधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतकों की पहचान मोहन सदा की पुत्री सीता कुमारी (13 वर्ष) और अनर्जित की बेटी वर्षा कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों के शव को पुलिस ने जब्त कर लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों में सुखों सदा का पुत्र कृष्ण कुमार, मीना देवी का नाती कृष्ण कुमार, क्रांति देवी और मंतून पंडित आदि का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट