PATNA - बाढ़ अनुमंडल में पुलिस लाइन बनाने के लिए पटना एसएसपी अवकाश कुमार, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और एसडीएम शुभम कुमार बाढ़ के बेलौर गांव पहुंचे, जहां उन्होने स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद वह एएसपी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले भी बेेढ़ना फोरलेन के समीप स्थल का निरीक्षण किया गया था।
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पटना में गोलघर के समीप स्थित पुलिस लाइन पटना के ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूर पड़ता है। इसलिए बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में हाईवे के समीप पुलिस लाइन के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। अभी पुलिस लाइन की स्थापना के लिए अनुमंडल क्षेत्र में दो-तीन जगह चिन्हित की गई है। पटना के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के क्विक रिस्पांस को देखते हुए पुलिस लाइन की स्थापना की जाएगी। जल्द से जल्द पुलिस लाइन बनाने के लिए स्थल को चिन्हित किया जाएगा।
इसके लिए पटना डीएम द्वारा पुलिस लाइन के लिए उचित जगह का निर्देश दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बेलोर गांव में पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की।
बाढ़ से रवि शंकर कुमार की रिपोर्ट।