GAYA : छात्र समागम कार्यक्रम अपनों से अपने को जोड़ने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। जहां पूर्व के सभी साथी एक मंच पर आकर अपने याद को साझा करते हैं। उक्त बातें सोमवार को बेलागंज के अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित द्वितीय पूर्ववर्ती छात्र समागम के दौरान अपने संबोधन में NEWS4NATION के मुख्य संपादक कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने कहा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्यों के सक्रियता से आयोजित यह कार्यक्रम विद्यालय के भविष्य के लिए स्वर्णिम संदेश है।
सोमवार को बेलागंज स्थित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र समागम विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें वर्ष 1980 से लेकर 2024 तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से निकलकर उच्च पदों पर पदस्थापित अधिकारियों विद्यालय के छात्र भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व शिक्षक जनक शर्मा, आरपीएफ के डीआईजी अरूण कुमार चौरसिया, गया शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ नवनीत निश्चल, न्यूज4नेशन के मुख्य संपादक कौशलेंद्र प्रियदर्शी, रेल पुलिस के डीएसपी शाहिद खान, स्थानीय प्रखंड प्रमुख कांति देवी आदि लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यूज4नेशन के एडिटर इन चीफ कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अतीत स्वर्णिम रहा है। एक समय था जब अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जिला हीं नहीं बिहार भर में गिने चुने विद्यालयों में गिनती होती थी। मगर समय के साथ आज विद्यालय की स्थित दयनीय होती चली गई है। प्रियदर्शी ने कहा कि विद्यालय को पूर्व के अतीत में लाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पूर्ववर्ती छात्रों को सक्रिय होना जरूरी है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी सह विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र शाहिद खान विद्यालय में शिक्षा ग्रहण के दौरान अपने अनुभवों को उपस्थित लोगों के बीच साझा किया। कार्यक्रम को आरपीएफ के डीआईजी अरूण कुमार चौरसिया, गया शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ नवनीत निश्चल, दबा विक्रेता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्पल कुमार सेन, प्रखंड प्रमुख कांति देवी, उपप्रमुख रमेश दास, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद, गनौरी दास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो इरफान रियासत, आदि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की सफल आयोजन में पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, संयोजक रविशंकर कुमार, सचिव पंकज कुमार, अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार, कुणाल शर्मा सहित संघ के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्र हरिशंकर कुमार और दिवाकर कुमार ने किया। मौके पर स्थानीय मुखिया रंजीत दास, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सागर, विद्यालय के पूर्व छात्र सह व्यवसायी मधुसुदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज वैस्कियार, जयशंकर अग्रवाल, डॉ राकेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य शंकर रविदास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट