Bihar News : 'ससुर कहते हैं मैं तुम्हारे साथ सोऊंगा', पीड़ित बहू ने थाना में दर्ज करायी शिकायत, हत्या की जताई आशंका

Bihar News : बिहार में एक बहू ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा की ससुर बुरी नियत रखते हैं. इस मामले को लेकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है...पढ़िए आगे

Bihar News : 'ससुर कहते हैं मैं तुम्हारे साथ सोऊंगा', पीड़ित
ससुर की बहू पर नियत खराब - फोटो : AMIT KUMAR

KHAGARIA : खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता के लगार में सुषमा देवी उम्र 28 वर्ष पति पवन मंडल ने थाना में आवेदन देकर अपने ससुर सूर्यनारायण मंडल ,सास विमला देवी ,गोतनी बेबी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है। सुषमा देवी ने बताया की मेरा पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। उसकी अनुपस्थिति में ससुर ,सास,और हमारी गोतनी मिलकर हमें बुरी तरह से पीटते है।

हालांकि मामला तब गंभीर नजर आता है जब सुषमा देवी ने अपने ससुर के बारे में बताया कि वह मुझे अपने हिसाब से इस्तेमाल करना चाहता  है। वह कहता है कि मैं तुम्हारे साथ सोऊंगा। जिससे मैं काफी डरी हुई हूं। सुषमा देवी के नारायणपुर से आए भाई ने बताया कि मेरी बहन को उसका ससुर तंग करता है। उसकी गलत नीयत मेरी बहन को लेकर है। जब तक इसका पति यहां रहता है सब कुछ ठीक रहता है। लेकिन उसके मजदूरी पर जाते ही वह तंग करने लगता है।

NIHER

अब सुषमा देवी बुरी तरह से अपनी हत्या को लेकर डरी हुई है। परबत्ता थाना में आवेदन देकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला को पीटा गया है। अब जांचोपरात कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट