GAYA NEWS : गया डीएम की पहल को मान गयी बिहार सरकार, पर्यटन विभाग ने कुचेश्वर महादेव मंदिर के समीप मेला महोत्सव आयोजित करने की दी स्वीकृति

GAYA NEWS : बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने गया में कुचेश्वर महादेव मंदिर के समीप मेला महोत्सव आयोजित करने की स्वीकृति दी है. गया डीएम ने इसके लिए अनुरोध पत्र सौंपा था...पढ़िए आगे

GAYA NEWS : गया डीएम की पहल को मान गयी बिहार सरकार, पर्यटन व
मेला महोत्सव आयोजित करने की अनुमति - फोटो : manoj kumar

GAYA : जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा गया ज़िले के टिकारी अनुमण्डल अंतर्गत कोच प्रखंड अवस्थित कुचेश्वर महादेव मंदिर को मेला महोत्सव आयोजित करने के लिये पर्यटन विभाग बिहार सरकार को अनुरोध पत्र समर्पित किया गया था।

डीएम गया ने बताया कि पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा कोच अंतर्गत कुचेश्वर महादेव मंदिर के समीप वर्ष 2025 से सावन माह में दो दिवसीय मेला महोत्सव मनाने की स्वीकृति प्रधान हो चुकी है। इसके अनुसार ही अब मेले का आयोजन किया जायेगा।  

उन्होंने कहा कि यह गया जिला के लिए खुशी की बात है विशेष कर कोच प्रखंड के क्षेत्र के आम जनों एवं उसे क्षेत्र के शिव मंदिर की पौराणिकता को ध्यान में रखते हुए अब 2025 से हर वर्ष सावन माह के दौरान दो दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन हर वर्ष पूरे भव्य रूप से महोत्सव का आयोजन करेंगे।

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट  

Editor's Picks