बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Accident In Patna: पटना में दर्दनाक हादसा, कोहरे में तेज रफ्तार वाहन ने ली एक युवक की जान, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम

घने कोहरे में तेजगति से जा रही एक अज्ञात वाहन ने दो मोटर साइकिलसवार युवकों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया।

Accident In Patna
पटना में दर्दनाक हादसा- फोटो : Reporter

Accident In Patna:  पाली-किंजर SH-69 मार्ग पर घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना गुल्ली टॉड गांव के पास एक पेट्रोल पंप के समीप हुई। बताया जा रहा है कि पालीगंज थाने क्षेत्र के गुल्ली टॉड निवासी छोटेलाल चौहान का पुत्र प्रद्युमन कुमार और सेरा यादव का पुत्र पुरूषोतम कुमार मोटरसाइकिल से चंदोस से अपने घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में प्रद्युमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरूषोतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का प्रदर्शन, यातायात बाधित

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पाली-किंजर SH-69 मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषी वाहन और चालक की तलाश कर रही है।इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिवार गहरा सदमा लगा है।

रिपोर्ट- अमलेश कुमार

Editor's Picks