CHHAPRA – जिल के तरैया थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवक अपने गांव के प्रवेश द्वार के पास पहुंचा था, तभी बाइक का एक्सीलेटर फंस गया और बाइक तेजी के साथ दीवार से टकरा गई। जिसमें युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। पटना लाने के दौरान युवक की रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान मृतक की पहचान बगही गांव निवासी दशरथ राय के बेटे चंदन राय के रूप में हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि युवक तरैया बाजार से अपने घर बगही जा रहा था।
बगही गांव में प्रवेश के दौरान बाइक का एक्सीलेटर फंस गया। सड़क के मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए PHC में भर्ती कराया। जहां से स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।
बाइक का एक्सीलेटर फंसने से दुर्घटना
तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगही में एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां से परिजनों को सौंप दिया जाएगा।