Gopalganj - गोपालगंज में हनुमंत कथा के तीसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राजद के बिहार आने पर जेल भेज देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुओ का परचम दिखाई पड़ रहा है। लोग कहते हैं हमको कि तुम्हे बिहार आने से जेल में डाल दिया जाएगा, अरे ठठरी के बरे, तुम रोहंगिया तो रोक नही पाए, तुम घुसपैठियों को तो रोक नहीं पाए हम तो भारत के है, हम तो बिहार के है, बिहार हमारा है, हम तो आते रहेंगे।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि भैया हम किसी पार्टी के प्रचारक नही है न ही आज तक हमने किसी पार्टी का सपोर्ट किया है। हम तो बजरंग बली के है और जब तक जिएंगे तब तक दरबार लगाएंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे। बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है।
हम अपने लिए थोड़े जी रहे हैं, बालाजी की कृपा बिहार वासियों पर भी हो जाए। कथा के दौरान उमड़ी भीड़ को समझाते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर कुछ गड़बड़ हो जाएगी तो विरोधियों को बोलने का मौका मिल जाएगा, अगर थोड़ा सा भी कुछ बिगड़ जाएगा न तो विरोधी यहां पर उधम मचा देंगे और हम नही चाहते कि किसी भी प्रकार से सनातन का नाम खराब हो। बाबा बागेश्वर ने कहा कि पिछले बार कुछ तथाकथित लोगों ने कहा था कि बाबा को पटना एयरपोर्ट पर उतरने नही देंगे तब बिहार के लोगों ने 12 लाख लोगों ने इकट्ठा हो कर कथा को सुनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट