Bihar News : गोपालगंज में आइसक्रीम फैक्ट्री के गैस टंकी में हुआ विस्फोट, मिस्त्री की मौके पर हुई मौत, इलाके में मची अफरा-तफरी

Bihar News : बिहार के गोपालगंज में आइसक्रीम फैक्ट्री के गैस टंकी में विस्फोट हो गया. इस घटना में मिस्त्री की मौके पर मौत हो गयी. वहीँ दो लोग जख्मी हो गए हैं.....पढ़िए आगे

Bihar News : गोपालगंज में आइसक्रीम फैक्ट्री के गैस टंकी में
गैस टंकी में विस्फोट - फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : गोपालगंज में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी फटने से जहाँ एक मिस्त्री की मौत हो गयी। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री की है। मृतक की पहचान अरुण पाल के रूप में हुई है। मृतक पश्मी बंगाल का रहने वाला था। यह मीरगंज के वार्ड नंबर 6 में  किराए के मकान में रहता था।

बताया जाता है कि आज शनिवार को मीरगंज थाना के लाइन बाजार स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी। जिससे मरम्मत करने के लिए मीरगंज से मिस्त्री अरुण पाल को बुलाया गया। मिस्त्री के द्वारा गैस की टंकी में गैस भरने के दौरान अचानक गैस टंकी में जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे अरुण पाल की मौके पर ही मौत हो गयी। 

हालांकि हादसे के वक्त मौके पर मौजूद दूसरे मजदूर बाल-बाल बच गये। विस्फोट इतना तगड़ा था कि इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अरुण पाल आइसक्रीम फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से इनकी मौत हो गयी।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट