Car Politics : महँगी गाड़ियों पर बैठकर बिहार में ‘गरीबी’ की सफाई करेंगे नेताजी, अनंत सिंह, अमरेन्द्र पाण्डेय के बाद अब सांसद अखिलेश सिंह के घर आई करोड़ों की गाड़ी

Car Politics : बिहार में महँगी लग्जरी गाड़ियां नेताओं की पहली पसंद बन रही है. जहाँ पक्ष विपक्ष के नेताओं ने लैंड क्रूजर से लेकर रेंज रोवर तक की खरीदारी की है....पढ़िए आगे

Car Politics : महँगी गाड़ियों पर बैठकर बिहार में ‘गरीबी’ की स

PATNA : एक दौर था जब लालू यादव कहा करते थे की बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकना बना दूंगा। लेकिन लालू राबड़ी के शासन काल में यह सपना ही रह गया। बिहार अपनी टूटी फूटी सड़कों के लिए जाना जाता था। मरीजों की सड़कों के अभाव में अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में मौत हो जाती थी। शादियों में बारात घंटों लेट पहुँचती थी। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो सड़कों का जाल बिछने लगा। अब तक हज़ारों पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा चूका है। जबकि गाँव गाँव तक सड़क पहुँच गयी है। कनेक्टिविटी का दावा ऐसा की आये दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग अलग मंचों से कहते हैं की-“2005 के पहले बिहार में ऐसा हुआ था जी।“

अब जब सड़कें चिकनी हुई तो बिहार में लोगों के बीच कीमती गाड़ियों का शौक भी देखने को मिलने लगा। बिहार के कई जिलों में गाड़ियों के शोरूम खुल गए। लग्जरी गाड़ियां पटना की कौन कहे। सुदूर जिलों में भी बिकने लगे। पटना जैसा शहर तो ट्रैफिक जाम से कराहने लगता है। 

जब लोगों में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज बढ़ा तो इसमें बिहार के ‘माननीय’ भला कहाँ पीछे रहनेवाले थे। सांसद हो या विधायक कोई भी लग्जरी गाड़ियों का मोह नहीं छोड़ पाए। भले बात गरीबों के उत्थान की करते रहे। लेकिन उनकी गरीबी महँगी गाड़ियों के पहिये तले रौंदती चली गयी। मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ़ छोटे सरकार पहले घोड़े के शौक़ीन माने जाते थे। लेकिन समय बदलने के साथ उनका शौक बदल गया। उनके गाड़ियों के काफिले में लैंड क्रूजर जेडएक्स शामिल हो गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी की कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद गाड़ी की जगदंबा मंदिर में पूजा की गई। अब अनंत सिंह इस गाडी से जाकर गरीबों की बात सुनते हैं। इसी तरह गोपालगंज के कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय भी गाड़ियों की शौक़ीन माने जाते हैं। जिनके पास रेंज रोवर गाड़ी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जदयू विधायक मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने भी कुछ दिन पहले ही लैंड क्रूजर गाडी खरीदी है।