GOPALGANJ :- गोपालगंज में फर्जी डीटीओ बनकर वसूली करते 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो मोबाइल व पैसा भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 27 पर चार लोग जिला परिवहन पदाधिकारी बनकर गाड़ियों से वसूली कर रहे थे।
इसी दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस को सूचना मिली व पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गुड्डू यादव सिधवलिया व निखिल मिश्रा कुशीनगर का रहने वाले है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के आगे 3 व्यक्तियों के द्वारा एक गाड़ी को रोककर डीटीओ के नामपर 11 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए थे।
उन्होंने कहा की पुलिस को जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट