Bihar News - गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के चनावे गांव स्थित सरकारी फार्म की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम व बेल्डिंग कांटेक्टर ने प्रस्तावित जमीनी का जायजा लिया। इस दौरान टीम द्वारा जमीन का जायजा लेकर समीक्षा की। साथ ही टीम द्वारा अपना रिपोर्ट बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौपेगी ।
दरअसल बिहार सरकार के द्वारा मेडीकल कॉलेज बनाने को लेकर चनावे में सरकारी फार्म की जमीन को जिला प्रशासन के द्वारा चयनित कर बिहार सरकार को जमीन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिस पर सरकार के द्वारा पांच सौ करोड़ के लागत से मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा भी किया गया है। इसी संबंध में पटना स्वास्थ्य विभाग टीम और बेल्डिंग कांटेक्टर ने चनावे फार्म की जमीन की जायजा लिया।
हर तरह की गतिविधि की समीक्षा की गई। टीम द्वारा अपना रिपोर्ट बिहार सरकार के स्वास्थय मंत्रालय को सौपा जायेगा। उसके बाद ही मेडीकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान मौके पर एडीएम आशीष कुमार सिन्हा,सीओ रवि भूषण गौरव,जिला के स्वास्थय विभाग की टीम सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोपालगंज से मन्नान अहमद की रिपोर्ट