Bihar Health Department Recruitment: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 46,000 नए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है और 4,500 कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है।
पांडेय ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कितने पदों पर भर्ती हुई थी, यह जनता जानना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग के विकास के लिए कुछ नहीं किया।बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
न्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि वे बताएं कि महागठबंधन की सरकार में 18 माह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने विभाग में कितने पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवाया और नियुक्ति कराई। सच तो यह है कि तेजस्वी न तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली समझ पाए, न ही नए पदों का सृजन ही करा पाए। न नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवा पाए। केवल झूठ की खेती करना और आमजनों को बरगलाना ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का काम है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दोनों पक्षों के दावों का सचाई से मिलान करना आवश्यक है। किसी भी राजनीतिक नेता के कार्यकाल का मूल्यांकन करते समय तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित होना चाहिए।