हर इंसान अपनी जिंदगी में खुद को धनवान बनने का सपना जरूर देखता है। कई लोग उसे सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं तो वहीं कई लोग भगवान की पूजा पाठ कर खुद को धनवान बनना चाहते हैं। लेकिन हर किसी के लिए धनवान बनना संभव नहीं। ऐसे में खुद को धनवान बनाने के लिए क्या करना चाहिए इस बात पर ध्यान देने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इंसान को कौन से ऐसे कार्य कतई नहीं करनी चाहिए या फिर यूं कहे तो उन कार्यों से परहेज करना चाहिए जो उनके धनवान बनने की राह में रोड़ा बन सकता है। 20वीं सदी के महान संत और चमत्कारी गुरु नीम करोली बाबा ने अपनी नीतियों में पहले ही बता दिया था कि इंसान को किन कार्यों से परहेज करना चाहिए ताकि वह खुद को कम समय में धनवान बना सके।
20वीं साड़ी के हनुमान कहे जाने वाले नीम करोली बाबा ने कई वर्षों पहले ही अपनी नीतियों में इस बात का उल्लेख किया था कि मनुष्य को धनवान बनने के लिए किन कार्यों को करना चाहिए और किन कार्यों से परहेज करना चाहिए उनकी बताएं नीतियों में उन बातों का जिक्र है जिसे 21वीं सदी के लोग अपना कर खुद को एक धनवान व्यक्ति बना लेते हैं। तो आईए जानते हैं उन्हीं कार्यो के बारे में जिससे हर धनवान व्यक्ति परहेज करता है। नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान को तीन चीजों का त्याग कर लेना चाहिए तभी वह खुद को कम समय में एक धनवान व्यक्ति बन सकता है इन तीन चीजों में जो सबसे पहली चीज है वह है अहंकार नहीं करना अहंकार का त्याग करना हर मनुष्य के लिए बेहद जरूरी चीज है बिना अहंकार के ही इंसान खुद को कम समय में सफल बना पाता है और उसे सफलता को जीवन भर अपने साथ संभाल कर रख सकता है।
वही नीम करोली बाबा के अनुसार जो इंसान सांसारिक मोह का त्याग कर देता है वही व्यक्ति धनवान बन पाता है सांसारिक मुंह में फंसा हुआ व्यक्ति खुद को कभी भी कामयाब नहीं बन पाता है। इसके अलावा जो भी व्यक्ति अपने मन में क्रोध या दूसरे को अपमान करने की भावना पाल कर रखता है वह भी कभी धनवान नहीं बन पाता है कहा जाता है कि आप इसके बारे में जिस तरह से सोचेंगे आपके जीवन पर भी उसका सीधा प्रभाव पड़ेगा ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी और के प्रति क्रोध या अपमान की भावना रखता है तो उसका सीधा असर उसे व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है और वह कभी भी खुद को कामयाब या यू कहे तो धनवान नहीं बना पाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को इन तीन चीजों से परहेज करना चाहिए ताकि वह खुद को एक कामयाब और धनवान व्यक्ति बन सके।