जमुई में जम कर गोलीबारी, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस*

जमुई में जम कर गोलीबारी, अपराधियों की तलाश  में  जुटी पुलिस*

जमुई:  लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा मोड़ से सामने आई है। बताया जा रहा है की दरखा मोड़ स्थित अजय यादव के दुकान और मकान पर रविवार देर शाम अज्ञात बदमाश युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग तीन से चार राउंड फायरिंग की गई है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने लछुआड़ थाना अध्यक्ष उपेंद्र पाठक को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार फायरिग में सोनखार गांव के कुछ अज्ञात युवकों की संलिप्तता बताई जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस द्वारा घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए हैं और बदमाशों की पहचान करने मे पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि अजय यादव के बेटे और सोनखार के युवकों मे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि मामले मे पुलिस हर पहलुओ की जांच कर रही है और जल्द ही कारवाई का आश्वासन दे रही है।

 सुमित  सिंह  की रिपोर्ट