LATEST NEWS

bihar bribary case - बीडीओ, प्रखंड प्रमुख पति और नाजिर को विजिलेंस ने 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से मांगा था घुस

bihar bribary case - विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीडीओ, प्रखंड प्रमुख पति और नाजिर को पकड़ा है। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार के पैसे का भुगतान कराने के लिए पैसे की डिमांड की थी।

bihar bribary case - बीडीओ, प्रखंड प्रमुख पति और नाजिर को विजिलेंस ने 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से मांगा था घुस

jahanabad - बड़ी खबर जहानाबाद से सामने आई है। जहां प्रखंड प्रमुख पति को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके अलावा नाजिर को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने बीडीओ को भी हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

मामला जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय से जुड़ा है। जहां प्रमुख पति बबन मियां व नाजिर सुनील कुमार ने गांव में पेवर ब्लॉक लगाने के बाद ठेकेदार के पैसे का भुगतान कराने के लिए 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसकी जानकारी विजिलेंस को दी गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी।

फिलहाल, विजिलेंस की टीम दोनों को जहानाबाद सर्किट हाउस लेकर आई है। जहां दोनों से पूछताछ जारी है।  पुलिस ने बीडीओ अनिल मिस्त्री को भी हिरासत में लिया था, जिनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।


Editor's Picks