Bihar Education depratment- शिक्षक से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ डीईओ ऑफिस का क्लर्क, घुस के 50 हजार रूपए के साथ एसवीयू ने पकड़ा

Bihar Education depratment- डीईओ कार्यालय में चल रहे रिश्वतखोरी के मामले में एसवीयू ने क्लर्क को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास रिश्वत में लिए गए रुपए भी जब्त किए हैं।

Bihar Education depratment- शिक्षक से रिश्वत लेते रंगेहाथ गि
गिरफ्तार क्लर्क के साथ एसवीयू की टीम।- फोटो : NEWS4NATION

Jahanbad - बिहार में रिश्वखोरी हर विभाग में जड़ तक घुस चुकी है। ताजा मामला जहानाबाद डीईओ ऑफिस से सामने आया है। जहां एक क्लर्क को घुस लेते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसवीयू की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार क्लर्क की पहचान लक्ष्मण यादव के रूप में की गई है। बताया गया कि उसने शिक्षक कौशल किशोर सिंह से सैलरी और एरियर के पेंमेंट के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। 

शिक्षक ने इसकी जानकारी एसवीयू पटना को दी थी। जिसके बाद तय प्लान के अनुसार जैसे  ही शिक्षक ने क्लर्क को रिश्वत की रकम दी। एसवीयू ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।