Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में जदयू नेता सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत, रजरप्पा मंदिर से लौटने के दौरान हुआ हादसा, मचा कोहराम
Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में जदयू नेता सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रजरप्पा मंदिर से लौटने के दौरान जदयू नेता हादसे के शिकार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

Road Accident In Bihar: बिहार के सियासी गलियारों से दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार सड़क हादसे में जदयू नेता सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी अनुसार यह घटना जहानाबाद में हुआ है। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जदयू नेता झारखंड के रजरप्पा मंदिर से वापस आ रहे थे।
कंटेनर में टकराई कार
जानकारी अनुसार जदय़ू नेता की कार एक कंटेनर से टकरा गई जिसके बाद यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कंटेनर और कार की टक्कर में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा सहित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहा हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जदयू नेता की मौत
मिली जानकारी अनुसार कार में कुल पांच लोग सवार थे। सभी झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान इनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। सड़क हादसा जहानाबाद के नेशनल हाइवे - 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी मूल रुप से अरवल के निवासी हैं।